स्वप्नदोष क्यों होते है ?
स्वप्नदोष के लक्षण
रात में सोते समय या दिन में कभी भी कामेच्छा मात्र से ही जब वीर्य निकल जाये तो उसे स्वप्नदोष कहते है अश्लील दृश्य या अश्लील विडियो या किताबो को पढ़ने से कामुक इच्छा मन में बैठ जाती है फिर सपनें में आती है इसी कारण हमारा वीर्य निकल जाता है इसे दूर करने के कुछ घरेलु नुस्खे इस प्रकार है
स्वप्नदोष की आयुर्वेदिक दवा
स्वप्नदोष का रामबाण इलाज
सुबह सुबह उठकर तांम्बे के बर्तन में रखा हुआ ठंडा पानी पीने इ यह बीमारी दूर होती है अधिक गर्मी पड़ने वाले क्षेत्र के लोगो को यह नुस्खा जरुर अपनाना चाहिए
सुबह - सुबह शहद के साथ केला खाने से स्वप्नदोष में आराम मिलता है
सुखा धनिया और मिश्री ( धागा वाली मिश्री ) बराबर मात्र में पीसकर ठन्डे पानी के साथ लेने से स्वप्नदोष की बीमारी ठीक हो जाती है
मुलहठी को पीसकर चूर्ण बना ले और फिर उसी चूर्ण में शहद और देशी गाय का घी के साथ मिलकर लेने से स्वप्नदोष दूर हो जाता है
10 ग्राम बाबुल की गोंद ले ले फिर गोंद को रात को सोते समय पानी में भिगो कर रख दे और सुबह सुबह मिश्री के साथ मिलाकर पिने से स्वप्नदोष में बहुत लाभ मिलता है
पका केला मिश्री के साथ खाने से भी स्वप्नदोष दूर होता है
स्वप्नदोष की होम्योपैथिक दवा
NUX-VOMICA-200 को रात को सोते समय 2-2 बूँद को हर तीन दिन बाद ले सकते है