मुंह के छालो का इलाज (treatment of mouth ulcers)

मुंह के छालें |
मुंह में छालें क्यों होते है ? 

मुंह में छाले निकलने का मुख्य कारण पेट की गड़बड़ी मतलब पेट साफ न होना और  खून की अशुद्धि से भी होते हैं यह  छाले कभी-कभी  जीभ  की नोक पर तो कभी जीभ पर ही  और तो  कहीं होंठ के नीचे भी निकल आते हैं   छालो  के कारण मुंह में बार-बार पानी आने लगता है इन छालो  में जलन तथा दर्द रहता है ज्यादातर छाले  बड़ी आंत  ना साफ होने कारण  निकलते हैं



मुंह के छालो की देशी दवा 


भोजन के बाद पीसी हुई  सौंफ  को पानी में मिलाकर कुल्ला करें इससे छालों में बहुत आराम मिलता है


 तुलसी के पत्तों का रस जीभ वा दातों पर लगाने से छाले बहुत जल्दी ही ठीक हो जाते हैं ऐसा हमें दिन में कई बार करना चाहिए


 दो चम्मच हल्दी का चूर्ण एक गिलास पानी में उबालकर उसी से कुल्ला करें  इससे छालो में लाभ होता है 


  शुद्ध  गुड  को टुकड़े करके उसको  चूसने से आराम मिलता है 


देसी गाय के दूध में  एक चम्मच घी डालकर सीने से बहुत आराम मिलता है


 सुबह उठते ही बिना मुंह धोए पानी घुट घुट पिए 


 सुबह-सुबह खूब गुनगुना पानी  पीना चाहिए इससे छाले में बहुत लाभ होता है


 एक से दो चम्मच सुहागा  तवे पर सेंक  कर फुला ले फिर खाए  मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे



मुंह के छालो की होम्योपैथिक दवा 


रोज सुबह खाली पेट और रात में सोते समय होम्योपैथी दवा  बोरेक्स- 30/200  की तीन खुराक  एक बूंद को एक से दो कप पानी में मिलाकर उसको 3 हिस्से में कर ले और हर 10 मिनट के बाद तीनों खुराक ले ले इससे मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं







Post a Comment (0)
Previous Post Next Post