सिर दर्द (Headache)

सिर दर्द होता क्यों है ?

पेट की खारबी बदहजमी या पेट में गैस बनने से सिर दर्द हो सकता है दर्द के कारन नींद नहीं आती तथा

सिर फटता हुआ महसूस होता है सिर दर्द में कई बार उल्टियाँ भी होती है ऐसी स्थिति में रोगी कुछ भी काम नही कर सकता




 सिर दर्द के घरेलु  उपाय



बेल पत्ते का रस माथे पर लगाने से सिर दर्द दूर होता है


 चंदन को घिसकर और उस में कपूर मिलाकर माथे पर लेप लगाएं


 लौकी का गुदा (लौकी के अन्दर का भाग ) एकदम से मसलकर मांथे पर लगाये


तुलसी के पत्ते के रस में जरा सी सोंठ  मिलाकर माथे पर लगाएं


 हरी धनिया पीसकर माथे पर लगाने से भी आराम मिलता है


 गैस के कारण सिर दर्द होने पर गर्म पानी में नींबू निचोड़ कर पिए


नींबू के रस की दो बूंद कान में डालने से सिर दर्द में आराम मिलता है


 देसी गाय का पुराना घी  हल्का गर्म करके एक एक बूंद नाक में  डालने से कितना  पुराना सिर दर्द  भी ठीक हो जाता है

सोंठ को  गर्म पानी में  उबालना है फिर उसमें थोड़ा नमक और 

थोड़ा गुड  मिलाकर पीना है  एक गिलास पानी में  1से 2  चम्मच सोंठ होनी चाहिए 

सिर दर्द का होमोपथिकइलाज


नक्स ओमिका-200 एक एक बूंद हर मिनट पर 3 बार देना है 





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post