माइग्रेन(migrain) का इलाज

मायग्रेन क्यों होता है ?

माइग्रेन के लक्षण



मायग्रेन का दर्द अधिकांशतः दिन में ही होता है यह अत्यदिक मानसिक श्रम , पेट में गैस बनने से ,शारीर में धातु दोष होने से होता है यह पुरुषो की अपेक्षा स्त्रियों में अधिक होता है मायग्रेन का रोग सिर के आधे हिस्से में ही होता है और काफी तेज दर्द होता है



माइग्रेन का आयुर्वेदिक इलाज




मेहंदी की पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाने से बहुत आराम मिलता है 


दर्द के समय नास्क में सरसों का तेल डालकर ऊपर की ओर खींचने से दर्द में काफी आराम मिलता है 


देशी गाय का घी नाक के नथुनों में डालने से बहुत आराम मिलता है 


एक चुटकी नौसादर और आधा चम्मच अदरक का रस शहद में मिलाकर रोगी को चटायें 




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post