निमोनिया के इलाज (treatment of pneumonia)

निमोनिया कैसे होता है ?

निमोनिया के लक्षण 



जब फेफड़ो में लगातार दर्द रहने लगे तो निमोनिया होता है यह मुख्य रूप से ठण्ड लग जाने के कारण तथा फेफड़ो में सुजन आ जाने से हो जाता है सर्दी ,गर्मी में परिवर्तन अचानक से पसीना आना ,जीवाणुओ द्वारा संक्रमण आदि के कारण हो जाता है इस बीमारी में फेफड़ो में कफ बढ़ जाता है छाती में तेज दर्द रहता है रोगी को बेहोशी आने लगती है साँस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ ( परेशानी  ) होती है और खांसी की शिकायत भी रहती है



 निमोनिया का रामबाण इलाज




हल्दी की गाँठ को बालू में भुनकर उसका चूर्ण बना ले तथा दिन में दो बार गर्म पानी के साथ सेवन करे इससे आराम मिलता है 


यदि बच्चो को निमोनिया हो जाये तो सरसों के तेल में तारपीन का तेल मिलाकर पसलियों की मालिस करे 


अदरक और तुलसी बराबर मात्रा में निकालकार शहद के साथ चाटने से काफी आराम मिलता है 


 बच्चो के लिए एक चुटकी हींग पानी में घोलकर पिलाने से जमा हुआ कफ बहार निकलता है 


4-5 कलि मिर्च 2 लौंग 1 रत्ती हींग और 4-5 तुलसी के पत्ते का रस इन सबको शहद के साथ मिलाकर दिन में 2 बार ले ऐसा कई दिनों तक करे 


निमोनिया के होम्योपैथिक इलाज 


Aconite-200 को 2 बूँद एक कप पानी में डालकर एक एक चम्मच दिन में तीन बार पिलाना है केवल इ क दिन देना है 





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post